Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरकार स्नातक तृतीय खंड 2013-16 प्रतिष्ठा एवं सामान्य परीक्षा 2016 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि की घोषणा कर दी है.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को भेजे गए पत्र में निर्देश दिया गया है कि स्नातक तृतीय खंड 2013-16 प्रतिष्ठा एवं सामान्य परीक्षा 2016 के लिए परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे. छात्रों द्वारा परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क महाविद्यालय में जमा किए जाने की तिथि 11 अप्रैल से 20 अप्रैल 2018 तक होगी. परीक्षा शुल्क के प्रतिष्ठा हेतु निर्धारित शुल्क ₹490 होंगे. परीक्षा शुल्क में सामान्य हेतु निर्धारित शुल्क ₹465 होंगे.
महाविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रपत्र को वांछित सूची एवं सीडी के साथ विश्वविद्यालय कार्यालय में जमा करने की तिथि 21 अप्रैल 2018 होगी. परीक्षा 5 मई 2018 से शुरू होगी.
छात्र परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भरकर इसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित करा कर जमा कर सकते हैं. परीक्षा मंडल के निर्देश निर्देशानुसार केवल पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र को भरने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.



