Chhapra: शुक्रवार को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने इसुआपुर के डोइला में एक सभा को सम्बोधित दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 24 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में चलने हेतू आग्रह किया.
सभा को संबोधित करते हुए संतोष कुमार महतो ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्तिपिछड़ा समाज व दलित समाज के लिये भगवान के सामान थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार ही नहीं देश में अति पिछड़ा समाज को समाजिक न्याय दिया है वह विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.
उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने पुरा अति पिछड़ा समाज को दलित समाज को गोलबंद करने का काम किया है जो बधाई के पात्र. अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनो को धरातल पर उतारा है तो वह नीतीश कुमार हैं. उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया. इस मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महासचिव डॉ असलम, रत्नेश भास्कर, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र साह, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, प्रखंड अद्यक्ष महेश महतो आदि मौजूद थे.