Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्ति शिक्षक संघ की बैठक रविवार को ब्रजकिशोर स्कूल के प्रांगण में अध्यक्ष प्रो मृदुल कुमार शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में समय पर पेंशन भुगतान और संबंधित अन्य भुगतान के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही लाइफ सर्टिफिकेट के डिजिटल विधि से जमा करने पर विचार किया गया। फॉर्म 16 की समय उपलब्धता बेसिक पेंशन के साथ नए पीपीओ का वितरण और जेपीयू आरटीए के नाम से बैंक अकाउंट पर विचार हुआ। इसके साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शरण ने बताया कि कई शिक्षक शहर से बाहर रहते हैं, ऐसे में उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में परेशानी होती है। डिजिटल माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर कुलपति से संघ का एक शिष्टमंडल मिलेगा और अपनी बातों को उनके समक्ष रखेगा।
बैठक में संघबके महासचिव डा कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ एच के वर्मा, प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, डॉ विजय कुमार सिन्हा, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ कन्हैया जी वर्मा, डॉ केके दिवेदी, डा अजति कुमार सिन्हा और डॉ कामेश्वर सिंह उपस्थित थें।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				