जीविका के सहयोग से गहन पुनरीक्षण अभियान हो सकता है सफल: जिलाधिकारी

जीविका के सहयोग से गहन पुनरीक्षण अभियान हो सकता है सफल: जिलाधिकारी

Chhapra: सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं। अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि माननीय मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने वार्ता प्रारम्भ करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका माइका कहां है और विवाह कहां हुआ है? ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी? महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है। गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि आपका सहयोग मिल जाए तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है।

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 19 दिन शेष है। मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है। उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा।


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें