मानव श्रृंखला बना कार्यपालक सहायकों ने जताया विरोध

मानव श्रृंखला बना कार्यपालक सहायकों ने जताया विरोध

Chhapra: हड़ताली कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में तीसरे दिन शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक मानव श्रृंखला बना एक-दूसरे से हाथ से हाथ मिलाकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किया.

मानव श्रृंखला के बाद नगरपालिका चौक पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि जब तक प्रदेश नेतृत्व के द्वारा हड़ताल से संबंधित कोई भी पत्र या सरकार से सकारात्मक वार्ता नहीं होती, तब तक हड़ताल टूटने की संभावना नहीं है. जब तक सरकार हमारी मांगों की पूर्ति नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के सभी प्रखंडों में जाति, आवासीय, आय, दाखिल खारिज, राशन कार्ड का निर्गमन आदि विभागों से जुड़े सभी तरह के कंप्यूटरराइजेशन से संबंधित सभी कार्य ठप हो गया. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है.

धरना को सचिव प्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी हिमांशु राज उर्फ गेशू आदि ने आंदोलनकारी कार्यपालक सहायकों को संबोधित कर उनका हौसला आफजाई किया. धरना को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से मुख्य रूप से प्रीति गुप्ता, आनंदिता सिंह, फरहाना जफर, कमल कुमारी, अमित कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, बलराम कुमार, मुन्ना कुमार, सुधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अमरजीत कुमार, के अलावे सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें