सरकार ने बच्चों के हाथों में स्लेट की जगह प्लेट पकड़ा दिया है: समरेंद्र

सरकार ने बच्चों के हाथों में स्लेट की जगह प्लेट पकड़ा दिया है: समरेंद्र

Chhapra: बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की रिविलगंज इकाई द्वारा मध्य विद्यालय टेकनिवास में शिक्षक संग्रह अभियान का आयोजन किया गया. दूसरे चरण में रिविलगंज के शिक्षकों की समस्याओं को संग्रह कर उसके निदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान की नहीं है, बल्कि उन नव निहाल बच्चों की शिक्षा से है जिनके माता-पिता आज भी हम लोगों पर विश्वास कर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन हेतु भेजने का काम करते हैं.

उन्होंने यह कहा कि गांधी और अंबेडकर का सपना तब पूरा होगा जब हमारे राज्य के सभी बच्चे शिक्षित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस समय हम बहुत गरीब हुआ करते थे बोरा पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते थे. गरीब छात्र पुस्तक बदलकर एक दूसरे से विद्यालय में पढ़ने का काम करते थे.लेकिन आज की स्थिति में निशुल्क शिक्षा का घोषणा हुई. नि: शुल्क शिक्षा की घोषणा के बाद नि: शुल्क पुस्तक देने की घोषणा हुई. मगर समय पर कभी छात्रों को पुस्तक नही मिली. जो सरकार उन गरीब का वोट लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर जाते है. जिन गरीब के वोट पर सरकार बनती-बिगड़ती हैं. उनके बच्चों को हाथ में स्लेट के बदला प्लेट दे दिया गया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आप बिहार के उन गरीब बच्चों के साथ भद्दा मजाक ना करें. हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान से नहीं है उन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी है जो राज्य के भविष्य है.

वही जिला सचिव संजय राय ने कहा गांधी और अंबेडकर का सपना तभी पूरा होगा जब सभी लोग शिक्षित हो जाएंगे समस्या संग्रह अभियान के तहत रेनू सिंह मध्य विद्यालय कचनार के पति कैंसर से पीड़ित हैं. उनके बकाया वेतन 5 माह का है. जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष ने 1 सप्ताह के अंदर पैसा आने के साथ भुगतान करने का आश्वासन दिया.

आपको बता दें जिसमें निम्न साथी के द्वारा सर्वसम्मति से रवि कुमार सिंह को जिला संयोजक एवं राजीव कुमार सिंह को महासचिव दशरथ प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष के पद पर जिला सचिव सर्वसम्मति से पारित किया.

बैठक में आशा कुमारी, सुनैना कुमारी, नीलम कुमारी, स्वामीनाथ, राजीव, अनिल कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, विनोद राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, पंकज प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, अविनाश राय, विनोद सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें