गरखा: छपरा-गरखा मुख्य मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची थाना क्षेत्र के राजेश्वर राय की वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी(8) बताई जाती है.
घटना के बाद उग्र लोगों ने छपरा-गरखा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने गरखा बाजार को पूरी तरह जाम कर आगजनी की. इसके बाद आक्रोशित लोगों को स्थानीय बीडीओ और थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर शांत कराया.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				