लहलादपुर: प्रखंड के जनता बाजार स्थित ताजपुर गाँव के पास एक मतवाले हाथी ने अपने महावत पर ही हमला कर दिया. हाथी के हमले से 30 वर्षीय महावत अब्दुल साई की मृत्यु मौके पर ही हो गई.
हाथी के उतावले होकर उत्पात मचाने की सूचना मिलते ही जनता बाजार पुलिस तथा स्थानीय वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पंहुच कर हाथी पर काबू पा लिया है.