मशरक : मशरक अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि सीओ मशरक ललित कुमार सिंह शनिवार को सुबह टहलने के लिए मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएच- 73 पर निकले थे. इसी बीच अनियंत्रित बाइक ने धक्का मार दिया. सड़क किनारे गिरे सीओ को बेचैनी में देख राहगीर ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज किया गया.
डाॅ ने कहा कि सीओ ललित कुमार सिंह का पैर फैक्चर हो गया है. जिसका इलाज किया जा रहा है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				