लायंस क्लब ऑफ छपरा के अध्यक्ष बने डॉ संदीप कुमार एवं राकेश कुमार मिश्रा बने सचिव

लायंस क्लब ऑफ छपरा के अध्यक्ष बने डॉ संदीप कुमार एवं राकेश कुमार मिश्रा बने सचिव

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा का तीसरा पदस्थापना कार्यक्रम भारत मिलाप चौक के समीप एक भवन में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के तमाम बुद्धिजीवी, डॉक्टर समाजसेवी उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पाल डॉक्टर गणवंत कुमार मलिक ने बताया कि लायंस क्लब छपरा 2 साल में जितना काम किया उतना किसी क्लब ने अभी तक नहीं किया.

डॉ एस के पांडे ने सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारी को इंस्टालिंग करते हुए उनके जिम्मेदारी को विस्तार पूर्वक बताया।

पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह को क्लब का प्रशासक बनाया गया वहीं चार्टर्ड अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, धनंजय पासवान, सौरभ कुमार पांडे एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों को बोर्ड आफ डायरेक्टर में रखा गया है।

डॉ बबन कुमार सिंह को मेडिकल कैंप का चेयरपर्सन बनाया गया, डॉक्टर मकेश्वर चौधरी को टेल ट्विस्टर एवं अश्वनी कुमार परमार को पी आर ओ की जिम्मेदारी दी गई. वही अन्य सदस्य को विभिन्न कमेटियों का चेयरपर्सन बनाया गया.

नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने अपने कार्यकाल में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सदन को दी. पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की विस्तृत रूप में सदन में पेश किया. सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सदन को समर्पित किया.

मंच का संचालन लायन डॉ मनोज कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर अन्य सभी क्लबो के सदस्य, रोटरी के सदस्य शहर सर के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

सभी ने लायंस क्लब छपरा के द्वारा समाज में किया जा रहा है कार्यों की प्रशंसा की इस मौके पर विक्की आनंद, डॉ कामेश्वर राय, डॉ निशु कुमार, डॉ अमित रंजन, डॉ उज्जवल कुमार वर्मा, डॉ मंजय शर्मा, वरुण प्रकाश एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.

इस मौके पर अभिषेक कुमार एवं राजू कुमार ने लायंस क्लब ऑफ छपरा की सदस्यता ग्रहण की इनको जिला पाल गुणवंत मलिक एवं डॉक्टर एस के पांडे ने पिन पहनाकर सदस्य बनाया. सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें