जिलाधिकारी एवं एसएसपी के द्वारा सीमावर्ती इलाके के चेक पोस्ट का किया गया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी एवं एसएसपी के द्वारा सीमावर्ती इलाके के चेक पोस्ट का किया गया औचक निरीक्षण

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियाँ लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मांझी थाना अंतर्गत बिहार उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित विभिन्न चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया।

आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया

निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती तथा आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया।

पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए सीमा क्षेत्र से अवैध शराब, नकदी, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी चेकपोस्टों पर चौबीसो घंटे निगरानी एवं गश्ती दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वाहन जांच के दौरान पूरी पारदर्शिता एवं शालीनता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। चुनाव से पूर्व किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.