इसुआपुर: प्रखंड के केरवां पंचायत स्थित डाबरा नदी मे पानी का दबाव अधिक होने के कारण केरवाँ चौथाई टोला के सामने बांध टूट गया. बांध टूटने की खबर पर गांव डूबने के हालात से निपटने के पूर्व ही ग्रामीणों ने बीड़ा उठाते हुए खुद प्रयास शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने श्रमदान से पानी को रोकने के लिए कुदाल एवं बोरा मे मिटी लेकर सभी नौजवान एवं ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया.
इसके बावजूद भी स्थिति ठीक नहीं है, बांध कभी भी टूट सकता है.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं मिली रही है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसे मजबूत किया जाए नहीं तो हजारों बीघा का फसल बर्बाद होने का जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.
उपस्थित ग्रामीण जनता किसान एकता मंच अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, नागेंद्र राय, रामायण राय, संजय राय, धूप नाथ राय, रविंद्र राय, वरुण कुमार, रोहित कुमार, मुरारी कुमार, विकास कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल बांध पर मिट्टी डाल पानी का दबाव कम किया है.