Chhapra: बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की अहले सुबह अपने घर से स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मारकर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर के समीप की है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय सलिमापुर में कार्यरत शिक्षक महेश प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे थे. नरहरपुर से थोड़ी ही दूर पर घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली से वार किया और मोटरसाइकिल लूट ली.
इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए मढ़ौरा अस्पताल में भर्ती किया गया है.




