Ekma: जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत एकमा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की
श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की जा रही है. उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जाएगा. इस अवसर पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश महतो, रामू चौधरी, दिलीप महतो, अमित सिंह, जालंधर महतो आदि उपस्थित थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				