तरैया: शनिवार को जदयु नेता संतोष महतो ने तरैया विधानसभा में बिहार सरकार द्वारा किये गए पिछड़ा-अतिपिछड़ा महादलित समाज के लिए किये कार्य को जनता से अवगत कराया.
जदयू प्रदेश उपाध्याय संतोष महतो ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में ही बिहार का विकास संभव हुआ है. और जो पिछले 12 वर्षो मे विकास हुआ है, वह किसी दूसरे नेता के बस का बात नहीं.
उन्होंने बताया कि आज तक जाति विशेष को राजनीतिक पार्टियों ने महत्व दिया है. संतोष महतो ने कहा की देश की राजनीति दिनों दिन गन्दी होती जा रही है. आम लोगो को सोचना पड़ेगा कि जदयू और नीतीश जी के पास नियत और नीति दोनों है.
इस अवसर पर सुरेंद्र चौहान, अनिल सहनी, साहेब प्रसाद छठीलाल प्रसाद, हरेंद्र महतो, रत्नेश भास्कर, गंगा महतो, बिकास चौहान, अनिल सिंह उपस्थित थे