Chhapra: आईटी क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों का हमेशा एक सपना होता है कि वो देश के किसी बड़ी कंपनी में उन्हें नौकरी मिल जाय. छपरा में रहकर बीसीए करने वाली छात्रा संजना रानी का प्लेसमेंट विप्रो कंपनी में हुआ है. जिसके बाद उनके पूरे घर में खुशी का माहौल है. संजना ने बताया कि चार राउंड इंटरव्यू के बाद उनका चयन विप्रो कम्पनी में हुआ.  
		
			
				
												
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
											
							
		
		
 

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																शहर के बरहमपुर मोहल्ले के ब्राह्मण टोली निवासी अनोज पांडे की पुत्री संजना ने बताया कि छोटे शहर में पढ़ाई करके बड़ी आईटी कंपनियों में जॉब लेना इतना आसान नहीं है. इसके लिए उन्होंने पूरे 3 साल काफी मेहनत की थी. जिसके बाद विप्रो कंपनी में उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में चयन किया गया. आपको बता दें की संजना इसी साल डॉट नेट कंप्यूटर में स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनी थी.

संजना ने बताया कि  ये इतना आसान नहीं . आईटी कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर कमांड करना जरूरी है. जिसमें सी, सी प्लस प्लस, जावा और विवि डॉट नेट जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर पकड़ होनी चाहिए. इन सभी की तैयारी उन्होंने छपरा के डॉट नेट कंप्यूटर से की थी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी उन्होंने यही से की थी. साथ ही साथ इंटरव्यू की बेहतरीन तैयारी और अंग्रेजी पर कमांड होना चाहिए. 

वहीं संजना के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि छात्र अगर प्रयास नहीं करेंगे तो सफल कहां से होंगे. आपके अंदर इच्छाशक्ति होनी चाहिए कि अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं मेहनत जरूरी है. छोटे शहरों में रहकर भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है. संजना सारण के छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं. 

यह भी देखे
 
                        भारत स्काउट और गाइड द्वारा राजेन्द्र सरोवर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
                     
                        विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, मशीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन
                     
                        वाराणसी मंडल में विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा हो रही सुगम और सुखद
                     
                        बहुरिया कोठी के समीप जांच के दौरान बाइक से 17.45 लाख का सोना बरामद
                     
                        “लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता” के दूसरे सप्ताह के लकी विनर बने दिग्विजय यादव
                    
 
0Shares

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				