Chhapra: मांझी-बरौली SH 96 पर अनियंत्रित कार एक मंदिर से जा टकराई. घटना नगर पंचायत एकमा बाजार के गंजपर गांव स्थित मां काली के मंदिर के समीप हुआ. जहां अनियंत्रित कार मंदिर की दीवार से टकरा गई. इस घटना में कार चालक घायल बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया.
मांझी: मंदिर की दीवार से जा टकराई कार, चालक घायल
2021-11-13