-
शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी
- 1 वर्ष पहले भी सारण के छपरा में एक बच्चे की अपहरण कर हुई थी हत्या
Chhapra: सारण के मकेर में 7 दिन से लापता बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बच्चे का शव खेत में पाया गया. शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने बच्चे की गला रेत कर हत्या की उसके बाद उसे खेत में फेंक दिया.
तारा अमनौर गांव निवासी मलु पण्डित का 6 साल का पुत्र शशिकिशन 30 जनवरी को घर से लापता हो गया था. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और थाने में सन्हा भी दर्ज कराया गया था. इसी बीच गुरुवार की दोपहर खेत से शशि किशन का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस मामले की नए सिरे से जांच में जुट गई. परिजनों ने इस मामले में हत्या का शक जाहिर किया है.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास इलाके की तलाशी ली जा रही है ताकि घटना से जुड़े कुछ सुराग मिल सके. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.