Chhapra : केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के संगठनों के द्वारा आहूत भारत बंद को विपक्षी दलों का समर्थन मिला.
राजद, कांग्रेस और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगह सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. बंद समर्थकों ने ब्रह्मपुर पल पर टायर जला आगजनी कर आवागम को बाधित कर अपना विरोध जताया.
वही राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव, एकमा विधायक श्रीकांत राय, राजद नेता प्रीतम यादव, जिलानी मोबिन समेत नेताओं ने नगरपालिका चौक से बंद के समर्थन में शहर में मार्च निकालकर दुकानों को बंद कराया. इस दौरान बंद का आंशिक असर देखने को मिला.
बंद समर्थक नेताओं ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				