बनियापुर रेफरल अस्पताल परिसर में जलजमाव से परेशानी

बनियापुर रेफरल अस्पताल परिसर में जलजमाव से परेशानी

Baniyapur: रेफरल अस्पताल बनियापुर  परिसर में घुटने भर से ज्यादा जलजमाव होने से इन दिनों मरीजों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस दौरान स्वस्थ्य कर्मचारियों को आने-जाने से लेकर तमाम चिकित्सकीय सुविधाओ को बहाल करने में जल जमाव के बीच आना-जाना पड़ रहा है.जिससे स्वास्थ्यकर्मी परेशान दिख रहे है. वही इलाज के लिये अस्पताल पहुँचने वाले मरीज भी जलजमाव को देखकर चिंतित है.

बताया जाता है की नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से पानी अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार ए पी गुप्ता ने बताया कि जलजमाव की वजह से रात्रि प्रहर में अस्पताल कर्मियों एवं मरीजों को आवश्यक सेवाओं के लिये आने-जाने में फिसलने का भय बना रहता है. अगर जलस्तर में और बृद्धि हुई तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की आशंका जताई जा रही है.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें