आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाये जेई मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाये जेई मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला

भेल्दी: अमनौर प्रखण्ड के रायपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली को ले छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच 102 को रायपुरा हाई स्कुल के बॉस और लकड़ी से बांध कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे. ग्रामीणों के सड़क जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीणों ने  बताया कि पिछले सप्ताह से ट्रांसफर्मर जली पर जेई द्वारा कुछ नही किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की मंगलवार की सुबह जब अमनौर जेइ अलोक कुमार से  फोन पर बात की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिससे ग्रामीणों अकोषित हो गए और जेई का पुतला भी दहन किया.
मंगलवार की सुबह 9 बजे से ही ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. भेल्दी थाना के एसआई विनोद कुमार राय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच लोगो को समझने की कोशिश करने लगे. पर ग्रामीण जेई और मढ़ौरा SDO को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

फोन पर जेई से बात करने पर दो दिनों में टॉफर्मर लगाने के आश्वासन मिला.आश्वासन मिलने पर लगभग तीन बजे शाम में जाम हटा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें