परसा: प्रखंड में बिजली चोरी की छापेमारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जेईई सुधांशु भूषण ने सोमवार को तीन गांवो में अभियान चलाया. इस दौरान टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वाले पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जेईई ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में अंजनी के चौधरी राय पर 9,255 रुपये, मठिया के शत्रुध्न सहनी व महेश गुप्ता पर 4,138 रुपये तथा मिर्जापुर के डोमन राय तथा चंदेश्वर राय पर समान रूप से 4,017 रूपये का आर्थिक दंड लगाते हुए विधुत चोरी अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज है.
बिजली की छापेमारी के बाद टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हैं.