Chhapra: आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक एकमा प्रखंड के छितौनी गांव में सोमवार को आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र सिंह ने किया. बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की लालफीताशाही के कारण क्षेत्र के किसानों को सरकारी मदद नहीं मिल रही है. बाढ़ और सुखाड़ ने किसानों की कमर तोड़ कर ऱख दी है. बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन पर भी ग्रामीणों के साथ विमर्श किया गया.
बैठक में आप के जिला उपाध्यक्ष एस.एन.आलम, नन्दलाल राम, विभूति नारायण तिवारी, श्रवण पासवान, भूनेश्वर राम, लालबहादूर, रामनरेश, सुरेश, छोटू राम, जगदेव, राजेश, सीताराम, लालबाबू, दुखन, सुखारी, पवन, हरेन्द्र, बलिराम, रामनन्द, ललन, राजू, जितेन्द्र आदि शामिल थे.