ट्रक ने टेम्पू में मारी ठोकर, एक दर्जन सवारी बुरी तरह हुए घायल

ट्रक ने टेम्पू में मारी ठोकर, एक दर्जन सवारी बुरी तरह हुए घायल

अमनौर: एसएच 73 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच जलालपुर चौक के पास ट्रक के टक्कर से यात्री से भरा टेम्पू जा पलटी, टेम्पू में सवार  एक दर्जन लोग सवार थे सभी रोने चीत्कारने लगे,लोगो की चीत्कार सुन आस पास के लोग दौरे,टेम्पू से निकाल बीच बचाव किया।घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस पहुँच घायलों को सामुदायिक अस्पताल लाया।जहाँ डॉ ने सबके उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख  छपरा रेफर कर दिया।घटना मंगलवार की देर रात्रि की है।

घायलों में भेल्दी थाना क्षेत्र के टेम्पू चालक लिआयत मिया के पुत्र साहेबदीन, कृष्णा महतो के पुत्र राकेश कुमार,संजय राय के पुत्र राहुल कुमार,कमालुदीन के पुत्र राजादिन,कासिम मिया के पुत्र मोहताज अल्ली,शिवजी महतो के पुत्र रोहित कुमार,बैजनाथ महतो के पुत्र राहुल कुमार,योगेंद्र महतो के पुत्र राज कुमार,लोकमान्य अंसारी के पुत्र लाल गुलाब अंसारी,साहब दिन मिया के पुत्र अजीम आलम,मो अल्ली हसन के पुत्र ऑफर अल्ली,बताया जाता है।सभी टेम्पू से सवार होकर सर्वोदय मेला घूमने आए हुए थे।मेला घूमकर लौट रहे थे।जलालपुर चौक के पास पहुचे की ख़रीदाहा से आ रही ट्रक टेम्पू में ठोकर मारकर फरार हो गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें