अमनौर: एसएच 73 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच जलालपुर चौक के पास ट्रक के टक्कर से यात्री से भरा टेम्पू जा पलटी, टेम्पू में सवार एक दर्जन लोग सवार थे सभी रोने चीत्कारने लगे,लोगो की चीत्कार सुन आस पास के लोग दौरे,टेम्पू से निकाल बीच बचाव किया।घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस पहुँच घायलों को सामुदायिक अस्पताल लाया।जहाँ डॉ ने सबके उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख छपरा रेफर कर दिया।घटना मंगलवार की देर रात्रि की है।
