Chhapra : जिले को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले में 878 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सात योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्यमंत्री का आगमन छपरा के जगदम कॉलेज में शाम 3:25 बजे हेलीकॉप्टर से होगा। इसके बाद वे बिंटोलिया पहुंचकर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

योजनाओं का विवरण
- 545 करोड़ 90 लाख की लागत से 400/220/132 केवी जीआईएस उपकेंद्र, छपरा एवं 132 केवी जीआईएस संचार लाइन का निर्माण।
- 93 करोड़ 62 लाख की लागत से एकमा–मढ़ौरा पथ का चौड़ीकरण।
- 89 करोड़ 95 लाख की लागत से एनएच-19 के छपरा सेवा पथ का चौड़ीकरण।
- 60 करोड़ 1 लाख की लागत से HTLS द्वारा रीकन्डक्टरिंग कार्य।
- 41 करोड़ 66 लाख की लागत से एकमा से डुमाई छपरा तक पथ का चौड़ीकरण।
- 40 करोड़ 53 लाख की लागत से खैरा–बिंटोलिया पथ का चौड़ीकरण।
- 7 करोड़ 17 लाख की लागत से एकमा, शीतलपुर और मढ़ौरा ग्रिड उपकेंद्र में कुल 5 अबद्ध 33 केवी लाइन ‘ए’ का निर्माण।

शिलान्यास/कार्यारंभ कार्यक्रम
इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री चन्द्रशेखर चौधरी और ऊर्जा विभाग मंत्री विजेन्द्र कुमार यादव विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वागत पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन करेंगे।
साथ ही जिले के सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। छपरा जगदम कॉलेज और मढ़ौरा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष हेलीपैड तैयार किए गए हैं।
छपरा बिंटोलिया से मढ़ौरा जाने वाले मुख्य मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है और पूरे रास्ते पर निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन लगातार सतर्क है। डीएम और एसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो।


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				