टेम्पू से 4 बोरी शराब बरामद, एक गिरफ़्तार

टेम्पू से 4 बोरी शराब बरामद, एक गिरफ़्तार

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गाँव स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन जाँच के दौरान चार बोरिया देशी शराब का पाउच बरामद किया गया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि टेम्पू पर बैठे लोग पुलिस को देखते ही टेम्पू छोड़कर भाग निकले, जबकि उसपर एक 15 वर्षीय युवक बैठा मिला.

जो अपने को छपरा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी दहियावां टोला स्थित मिशन कम्पाउंड निवासी बब्बन राय का पुत्र लखन कुमार बताया.जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया तथा टेम्पू एवम शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया.

पूछताछ के क्रम में लखन ने बताया कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर गाँव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ मनन कुमार, भटवलिया गाँव निवासी कमलेश यादव तथा पण्डितपुर गाँव निवासी सुरेश यादव एवम् धरम सिंह के कहनानुसार वह डिलिवरी करने जा रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें