Saran: सारण में बाढ़ से 3.25 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी की अनुसार ज़िले में बाढ़ के कारण सात प्रखंड के कुल 54 पंचायत प्रभावित हुए हैं. इन 54 पंचायतों के 236 गाँव प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण 9000 पशु भी प्रभावित हुए है.
अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव के का कार्यों में तेजी लायी गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर अभी तक 11 हज़ार पॉलिथीन सिट्स का वितरण कराया गया है. कुल 47 अस्थायी चापाकल तथा 84 शौचालयों का निर्माण कराया गया हैं.
इसके अलावें 197 नाव एवं 13 मोटर वोट का निरंतर परिचालन किया जा रहा है. कुल 80 हज़ार लोंगों को निष्क्रमित किया गया है जो ऊँचे स्थानां पर बनाये गये राहत शिविर में रह रहे हैं. उनके लिए 134 सामुदायिक किचेन चलायी जा रही है. सामुदायिक किचेन में 80000 लोगों को भोजन कराया जा रहा हैं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 16 स्वास्थ्य केन्द्र खोले गये हैं, जहाँ अभी तक 630 लोगों का इलाज किया गया हैं. कुल 13 हज़ार हैलोजन की टैबलेट का वितरण कराया गया है. पशुओं के लिए कुल 6 पशु कैम्प खोले गये हैं, जहाँ अभी तक 1274 पशुओं का इलाज किया गया है.