पानापुर प्रखण्ड में पदाधिकारीयों के रवैया से नाखुश सभी 11 मुखिया देंगे सामूहिक इस्तीफा

पानापुर प्रखण्ड में पदाधिकारीयों के रवैया से नाखुश सभी 11 मुखिया देंगे सामूहिक इस्तीफा

पानापुर: मंगलवार को धेनुकी पंचायत के पंचायत भवन दुबौली में मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष नेमा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ असहयोगात्मक रवैया पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. सभी मुखिया ने एक स्वर में कहा कि जनता ने हमें बड़े ही उत्साह से हमारा चुनाव किया है कि हम उनके कार्यों पर खड़ा उतरे. लेकिन पदाधिकारियों के मनमाने रवैया से जनता हमसे नाखुश हो रही है.

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी मुखिया बुधवार को बीडीओ को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे. प्रखण्ड अध्यक्ष नेमा सिंह ने बताया कि कई बार पदाधिकारियों इस बात को लेकर आगाह किया गया है. लेकिन पदाधिकारी अपने रवैये में बदलाव नहीं कर अफसरशाही दिखाते हैं.

आवेदन में मुखिया संघ ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कृषि पदाधिकारी पर कार्य में असहयोग करने का आरोप लगाया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें