मेरे चुनाव लड़ने की बात सुनकर तेजस्वी यादव राघोपुर छोड़कर भाग जाएंगे : प्रशांत किशोर

मेरे चुनाव लड़ने की बात सुनकर तेजस्वी यादव राघोपुर छोड़कर भाग जाएंगे : प्रशांत किशोर

पटना, 11 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच जन सुराज ने राघोपुर विधानसभा सीट को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनावी अभियान शुरू करने से पहले शनिवार को यह दावा किया कि उनके लड़ने की चर्चा मात्र से तेजस्वी यादव डरकर दूसरी सीट खोजने लगे हैं।

प्रशांत किशोर ने राघोपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि यह पार्टी तय करती है और वहां की जनता तय करेगी। उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि मेरे चुनाव लड़ने की बात सुनकर तेजस्वी यादव राघोपुर छोड़कर भाग जाएंगे। उनको दो जगह से चुनाव लड़ना ही पड़ेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह चर्चा चल रही है कि राघोपुर से जन सुराज के प्रशांत किशोर लड़ने आ रहा है, तो तेजस्वी यादव दूसरी सीट खोज रहे हैं। उनका भी हाल वही होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ। छोड़कर वायनाड गए, तो अमेठी से हार गए। चुनाव तो अब शुरू हो रहा है। आगे-आगे देखिए क्या हो रहा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम आज राघोपुर जा रहे हैं। हम वहां पर जनसुराज परिवार के जिन सदस्यों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिपत्य के खिलाफ जनसुराज की बात को घर-घर तक पहुंचाया है, उनसे बात करेंगे और उनकी भावना समझने का प्रयास करेंगे, ताकि रविवार को (कल) होने वाली केंद्रीय कमेटी की बैठक में उनकी बात को शामिल किया जाए।

प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं वहां पूरा दिन रहूंगा और ये समझने का प्रयास करूंगा कि वहां पर कौन सबसे बेहतर व्यक्ति है, जिसका नाम चुनाव लड़ने के लिए तय किया जा सकता है।”

उल्लेखनीय है कि राघोपुर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है। राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जनता का आशीर्वाद मिला है। तेजस्वी यादव राघोपुर से लगातार दो बार से विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री क ाचेहरा भी हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सतीश कुमार को मात दी थी। 2020 में भी सतीश कुमार को ही हराया था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.