Chhapra: पूर्व मंत्री बिहार सरकार अब्दुल गफूर और वर्तमान विधायक सहरसा महसी की शोक सभा आज राजद कार्यालय में मनाई गई. जिसकी अद्यक्षता सारण के राजद के जिला अध्य्क्ष ज़िलानी मोबिन ने की.
मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अब्दुल गफूर पूर्व मंत्री का देहान्त राजद के लिए एक अपूर्ण छति है और राजद के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.
इस मौके पर मौजूद लोगो मे ज़िला अध्यक्ष ज़िलानी मोबिन, मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, सुपेन्द्र नाथ चौधरी, सरवर हुसैन, क़य्यूम अंसारी, लक्ष्मण राम और कई राजद कार्यकर्ता ईत्यादि लोग शामिल थे.