Chhapra: छपरा विधानसभा के अंतर्गत सभी मण्डल अध्यक्ष रिविलगंज सदर मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रिविलगंज नगर अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ,छपरा पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष रिंकू सिंह एवं छपरा नगर मध्य मण्डल अध्यक्ष संस्कार कुमार को अंग वस्त्र ,बुके देकर सम्मानित किया गया ।
प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि छपरा विधानसभा में सभी मण्डल अध्यक्ष जो नवनिविक्त हुए है वे सभी संगठन को चलाने का काफी अनुभव रखते है। कुछ मण्डल अध्यक्ष जैसे रिविलगंज सदर मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान जो ऐसे अध्यक्ष है जो पार्टी में 2 दशक से ज्यादा जिले के कई दायित्वों को बखूबी निभा पाय है, रिविलगंज नगर एवं सदर पश्चिमी अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा एवं रिंकू सिंह को पार्टी ने उनके अच्छे कार्य के लिये दुबारा मण्डल अध्यक्ष का दायित्व दिया है छपरा नगर में तीन भाग में बाटकर युवा संस्कार कुमार, चंदन सोनी एवं अनूप यादव जैसे कार्यकर्ता को मण्डल अध्यक्ष को जिम्मेदारी दिया है। इस सभी के नेतृत्व में छपरा के संगठन का बहुमुखी विस्तार होगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष शम्भु नाथ पांडेय, रिविलगंज भाजयुमो के अध्यक्ष आकाश कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप मिश्रा, पूर्व उपमुखिया फुनि सिंह, प्रतीक राठौर, प्रशांत राठौर और निखिल राज सूरज कुमार, हरेश्वर कुमार आदि लोग शामिल हुए।