वोकल फोर लोकल और मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा: राम दयाल

वोकल फोर लोकल और मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा: राम दयाल

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर एक प्रेस वार्ता जिला भाजपा के द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर की गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोविड-19 महामारी संकट में लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बना रहे हैं. एक ओर आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत एम एस एम ई में कल्याण के लिए 16 योजनाएं लागू की गई है वहीं दूसरी ओर गरीब दलित व श्रमिकों और किसानों के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे हर क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है.

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह आह्वान किया गया है कि वह वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा. यह स्थानीय उद्योगों और व्यवसायिक को सशक्त बनाएगा. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ये सौभाग्य है कि आज भारत एक कुशल नेतृत्व के हाथों में है. जो कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ते हुए देश के दुश्मनों को भी छक्के छुड़ाने का कार्य कर रहा है. आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है आज देश के कुल जीडीपी का 10% रुपया देश के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए जा रहा है.

जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गरीबों किसानों श्रमिकों छात्रों के बारे में बहुत गंभीरता से सोच रहे हैं और सारे लोगों को कल्याण की चिंता है. वह गरीबों के लिए प्रवासी श्रमिकों को 200 से ज्यादा दिनों तक कार्य मिले, रोजगार मिले, इसकी भी चिंता देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं. प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, किसान मोर्चा के मंत्री बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें