Chhapra: निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सउनि मिथलेश शुक्ला, हेड कान्स. रवि प्रकाश शुक्ला, कान्स प्रताप सिंह सभी अपराध आसूचना शाखा/छपरा व उप निरीक्षक अबु फरहान गफ़्फ़ार टास्क टीम/छपरा तथा प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, हेड कान्स.मर्याद सिंह, हेड कान्स. राजकिशोर, कान्स. उमेश कुमार, कान्स. वृजबहादुर/सभी रे.सु.बल पोस्ट छपरा तथा कान्स महाप्रताप सिंह , कान्स अभिषेक कुमार सिंह दोनों अ.आ.शा./मुख्यालय/डिटेक्टिव विंग द्वारा संयुक्त रूप से फर्जी नाम पत्ते व विवरण के उपयोग से अवैध ई टिकट दलाली करने के संबंध मे मुख्यालय से प्राप्त सूचना व विवरण के आधार पर एकमा बाजार/छपरा स्थित कृतिक ट्रेवल्स नामक दुकान पर छापा मारकर उक्त दुकान के संचालक रनित कुमार s/o कृष्णा कुमार सिंह r/o ग्राम- हंसराजपुर एकमा, थाना-एकमा, जिला- छपरा सारण,उम्र 25 वर्ष को फेक नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की कुल 142 फर्जी पर्सनल आईडी तैयार कर तथा उसपर रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। 
पकड़ा गया अभियुक्त आईआरसीटीसी के फ्रेंचाइज SMART SHOPE का अधिकृत एजेंट है, जिसकी एजेंट आईडी INPAT039018529 है। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा करीब 04 वर्षों से इस अनाधिकृत व गैरकानूनी कार्य में संलिप्त होना स्वीकार किया गया। अभियुक्त के लैपटॉप में SHARP और DELTA नामक प्रतिबंधित तत्काल सॉफ्टवेयर प्राप्त हुआ। मामले में उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट छपरा पर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।





