योगनी एकादशी पर बन रहा है शुभ संयोग, मेष, वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि का खुलेगा भाग्य

योगनी एकादशी पर बन रहा है शुभ संयोग, मेष, वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि का खुलेगा भाग्य

आज का पंचांग
दिनाँक:14/06/2023 बुधवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष एकादशी
सुबह 08:48 उपरांत द्वादशी
नक्षत्र :अश्वनी
दोपहर 01:40 उपरांत भरणी
चन्द्र राशि: मेष
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:41संध्या
चंद्रोदय :02:31 सुबह (15 जून 23 )
चंद्रास्त :02:12 दोपहर
लगन :वृषभ 05:07 सुबह.
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ :04:58 सुबह 06:41 सुबह
अमृत : 06:41सुबह 08:24 सुबह,
काल : 08:24 सुबह 10:07 सुबह ,
शुभ :10:07 सुबह11:50 सुबह
रोग :11:50 सुबह 01:33 दोपहर
उद्देग: 01:32 दोपहर 03:16 दोपहर,
चर :03:16 दोपहर 04:58 संध्या
लाभ :04:58 संध्या 06:41 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 11:50 से 01:33 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
आज कोई नहीं है
दिशाशूल :उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। बुद्धि का प्रयोग करेंग। कार्य में सफलता मिलेगी। मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा बुद्धि का विकास होगा। शरीर नयी ऊर्जा से भरा हुआ महसूस होगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार लाभदायक रहेगा।आज के दिन परिवार में तो सब ठीक रहेगा लेकिन आपके माता-पिता में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य व भोजन का उचित ध्यान रखे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई बड़ी बाधा उठ खड़ी हो सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है। विवाद के बढ़ावा न दें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें।यदि आपका विवाह हो चुका हैं तो आप अपने रिश्तों को लेकर संजीदा रहेंगे तथा आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और बढ़ेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन सामने आएगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा छात्रों का अपने पिता से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता हैं तथा वे अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। स्वस्थ्य को लेकर असमंजस रहेगा ऐसे में मन में बेचैनी का भाव भी रहेगा तथा क्या किया जाये और क्या नही, यही दुविधा रहेगी
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। शत्रु पस्त होंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।व्यापारी है तो आज के दिन एक अच्छा समझौता हाथ में आ सकता है लेकिन आपके ध्यान ना दे पाने के कारण वह आपके हाथ से निकल जाएगा। ऐसे में पहले से ही इस बात का पूर्णतया ध्यान रखे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
विवाद को बढ़ावा न दें। चोट व दुर्घटना के प्रति सावधानी आवश्यक है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बनते कामों में विघ्न आ सकते हैं।कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं का मन आज के दिन अपने घर के कामों में ज्यादा लगेगा
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी।निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के मन में सरकारी काम करने की लालसा जागेगी तथा वे इसकी तैयारी करने का सोच सकते हैं। ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनों से बड़ों से अवश्य परामर्श ले।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी। आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है।घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा तथा आपका अपने भाई-बहनों के साथ संबंध और मजबूत होगा। सामाजिक कार्य में मन लगेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। लाभ में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा।सरकारी अधिकारी आज के दिन अपने काम को लेकर असंतुष्ट रहेंगे तथा उन्हें किसी बात को लेकर तनाव रहेगा। उनका ज्यादातर समय सामाजिक कार्यों में लगेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए खर्चीला होने वाला हैं। अनावश्यक खर्चें बढ़ जायेंगे जिससे वित्तीय नुकसान होने की आशंका हैं। आपकी बचत भी खत्म हो सकती है।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। बेरोजगारी के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं व सदस्यों के बीच कई बातों को लेकर मन-मुटाव होने की आशंका हैं। ऐसे में किसी सदस्य के साथ आपकी तीखी नोकझोंक हो सकती हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें