पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामले छह हजार से नीचे पहुंच गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोमवार को आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 5920 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पहचान हुई है.
पटना में सबसे ज्यादा 1189 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. पटना के अलावा राज्य के किसी भी जिले में 500 से ज्यादा कोरोना के मामले नहीं मिले हैं. Read Also: सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने तैयार किया हिट कोविड एप
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,25,342 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 5,84,203 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड -19 के संक्रिय मरीजों की संख्या 69697 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 88.81 रही.






