राज्यसभा: 9 अगस्त को होगा उपसभापति चुनाव

राज्यसभा: 9 अगस्त को होगा उपसभापति चुनाव

नई दिल्ली: राज्यसभा में उप सभापति के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. सभापति वैंकेया नायडू ने सोमवार को जानकारी दी कि उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को होगा. इसके लिए आठ अगस्त दोपहर 12 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरिवंश उम्मीदवार होंगे. हरवंश बिहार के जाने माने पत्रकार रहे हैं. विपक्ष की ओर से अभी तक किसी उम्मीदवार को लेकर आम सहमति नहीं बनी है.

उप सभापति का चुनाव एक बार फिर विपक्षी एकता और पक्ष की ताकत की परीक्षण है. राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. पहले कहा जा रहा था कि टीएमसी से कोई एक उम्मीदवार हो सकता है, जिस पर पूरा विपक्ष राजी होगा. लेकिन टीएमसी ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है. कांग्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. वहीं चर्चा है कि टीएमसी की ओर मना करने के बाद उम्मीदवारी शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मिल सकती है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें