New Delhi: पिछले साल (2019) आज ही के दिन आतंकियों ने देश को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम दिया था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से CRPF काफिले की बस को टक्कर मार दी.
धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
जम्मू-श्रीनगर में हुए इस हमले के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा था. शहरों में पाकिस्तान और आतंकियों पर कार्रवाई की लोग मांग कर रहे थे.
पुलवामा हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को छपरा टुडे डॉट कॉम की श्रद्धांजलि.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				