नरेंद्र मोदी ने मां को कहे गए अपशब्द को लेकर विपक्ष पर बोला हमला, कहा– “गरीब मां की तपस्या को शाही खानदान नहीं समझ सकता”

नरेंद्र मोदी ने मां को कहे गए अपशब्द को लेकर विपक्ष पर बोला हमला, कहा– “गरीब मां की तपस्या को शाही खानदान नहीं समझ सकता”

Patna: बिहार में चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। विगत दिनों वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा की एक सभा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माँ को कहे गए अपशब्द पर प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बिहार सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में  उन्होंने अपनी मां के संघर्षों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर उनकी मां एक दिन भी आराम कर लेतीं, तो बच्चों को दुख झेलना पड़ता। मोदी ने कहा कि उनकी मां ने कभी अपने लिए नई साड़ी तक नहीं खरीदी और एक-एक पैसा जोड़कर अपने बच्चों की पढ़ाई और कपड़ों का इंतज़ाम किया।

मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं अपनी मां की बात कर रहा हूं, लेकिन देश की करोड़ों मांएं ऐसी ही तपस्या करती हैं। एक गरीब मां जीवनभर अपने बच्चों को शिक्षा और ऊंचे संस्कार देती है। इसी वजह से मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है।”

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नामदार कभी गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे की पीड़ा को नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह कभी बर्दाश्त नहीं हुआ कि कोई पिछड़ा या अति पिछड़ा आगे बढ़े। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की गालियों की सूची बहुत लंबी है।

गरीब मां की तपस्या को शाही खानदान नहीं समझ सकता

उन्होंने आगे कहा कि केवल मेरी मां को नहीं गाली दी गई है साथियों, एक गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे की पीड़ा को शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज कभी समझ ही नहीं सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे कभी कीड़ा कहा जाता है, कभी जहर वाला सांप बोला जाता है। अब तो मेरी मां, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें भी मंच से गाली दी गई। यह मानसिकता सिर्फ मां को नहीं, बहनों और महिलाओं को भी गाली देती है। यह सोच महिलाओं को कमजोरी मानती है और शोषण की वस्तु समझती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि देश ने नामदारों को नहीं, बल्कि एक गरीब मां के बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधान सेवक बनाया।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें