नई दिल्ली: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आज शाम 4:00 बजे से रेलवे टिकट बुकिंग शुरू होते हैं वेबसाइट क्रैश कर गया है उसके बाद से वेबसाइट का सर्वर पूरी तरह से डाउन हो गया है रेलवे द्वारा 15 ट्रेन है 12 मई की शुरू की जाएगी इसको लेकर आज शाम 4:00 बजे से बुकिंग शुरू की गई है हालांकि बुकिंग खुलते ही रेलवे का सर्वर डाउन हो गया.
Special trains are being uploaded in system. Booking will start soon.
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 11, 2020
हेवी ट्रेफिक होने के कारण आईआरसीटी की वेबसाइट डाउन हो गई जिससे लोगों को टिकट बुकिंग करने में समस्या आ रही है, इसके साथ ही रेल कनेक्ट ऐप भी नहीं खुल रहा है. रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, ‘IRCTC की वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है, डेटा अपलोड किया जा रहा है जिसके चलते वेबसाइट खुलने में थोड़ा समय लगेगा कृपया थोड़ा इंतजार करें.
12 मई से नई दिल्ली से देश के तमाम हिस्सों में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसको लेकर रेलवे ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन पर इंट्री मिलेगी. एंट्री से पहले सब की स्क्रीनिंग की जाएगी. संदिग्ध यात्रियों को यात्रा नहीं करने दिया जाएगा साथ ही साथ 72 सीटों वाले बोगी में सिर्फ 54 टिकट बुक किए जाएंगे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				