राजा रघुवंशी हत्याकांड में परिजनों ने CBI जांच की मांग की, मेघालय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

राजा रघुवंशी हत्याकांड में परिजनों ने CBI जांच की मांग की, मेघालय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

राजा रघुवंशी हत्या कांड में परिजनों ने CBI जांच की मांग की, मेघालय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इंदौर, 9 जून (हि.स.)। हनीमून के दौरान मेघालय के शिलांग में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी लापता पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से हिरासत में लिया गया है। सोनम 17 दिन से लापता थी। मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रचकर पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी थी। मामले में अब तक सोनम समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सोनम पर हत्या की साजिश का आरोप

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम का अपने पिता की प्लाईवुड फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम संबंध था। आरोप है कि इसी रिश्ते के चलते सोनम ने पति की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में राज कुशवाह के साथ विशाल सिंह, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और आकाश लोधी को भी शामिल किया गया, जिन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

परिजनों का विरोध, सीबीआई जांच की मांग

सोनम के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और पुलिस उसे झूठे केस में फंसा रही है। उन्होंने कहा, “मेघालय पुलिस ने न तो सही जानकारी दी और न ही परिवार से सहयोग किया। हमारी बेटी को किस हाल में ढाबे तक पहुंचना पड़ा, यह भी नहीं बताया गया।” देवी सिंह ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

“शरीर पर एक खरोंच नहीं, कैसे हुई किडनैपिंग?” – राजा की मां

वहीं, मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा ने भी सोनम पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा, “सोनम को देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह 17 दिन तक लापता रही हो। उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर वह सच में किडनैप हुई होती, तो कुछ निशान जरूर होते।” उमा ने यह भी बताया कि शिलांग ट्रिप की जानकारी घर में किसी को नहीं थी और राजा ने खुद कहा था कि सोनम ने टिकट बुक कर ली, इसलिए वह मजबूरी में जा रहा है।

कब क्या हुआ – घटनाक्रम पर एक नजर

11 मई: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी (इंदौर)

20 मई: दंपति गुवाहाटी पहुंचे, कामाख्या देवी के दर्शन किए

23 मई: शिलांग के लिए रवाना

24 मई: दोनों के मोबाइल बंद, संपर्क टूट गया

2 जून: राजा का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र में झरने के पास मिला

9 जून: सोनम गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में

पुलिस जांच जारी

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, मेघालय पुलिस की सूचना पर इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मेघालय की सोहरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लेकर अब शिलांग लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

अब पूरे मामले की निगाहें मेघालय पुलिस की जांच पर टिकी हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि सोनम 17 दिन तक कहां रही और आखिर उसकी भूमिका क्या थी। परिजन जहां सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस इसे प्रेम संबंधों से जुड़ा हत्या का मामला मान रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें