
पटना, 9 जून (हि.स.)। वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)काे निगरानी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि आवास योजना का लाभ देने के एवज में बीडीओ नीलम कुमारी पैसों की मांग कर रही हैं। निगरानी की टीम ने पहले इसकी जांच की और आरोप को सही पाये जाने के बाद पटना से विभाग की टीम लालगंज पहुंच गई और फिर यह कार्रवाई की।

शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और लालगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। नीलम को उनके प्रखंड कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया। उनके साथ उनका ड्राइवर भी पकड़ा गया है। निगरानी की इस कार्रवाई से पूरे प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया।
पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने पहले यह कारवाई बीडीओ कार्यालय में की। इसके बाद बीडीओ नीलम कुमारी के आवास पर भी निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। बीडीयो से पूछताछ के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आदालत के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
