नई दिल्ली: देश में बने पहले लाइट कॉम्बैट लड़ाकू विमान तेजस को शुक्रवार को एयरफोर्स में शामिल किया गया. तेजस 1350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने इस फायटर प्लेन का निर्माण किया है. इसके साथ ही स्वदेशी लड़ाकू विमान का हिंदुस्तान का सपना 30 साल की मेहनत के बाद पूरा हो गया है. तेजस की क्षमताओं की तुलना फ्रांस की बनी ‘मिराज 2000’, अमेरिका की एफ-16 और स्वीडन की ग्रिपेन से की जाती है.
तेजस को एक समारोह में वायुसेना में शामिल किया गया. इस अवसर पर पहले पूजा-पाठ की गई.






