NPCIL और अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने नेत्र स्वास्थ्य परियोजना का किया संचालन

NPCIL और अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने नेत्र स्वास्थ्य परियोजना का किया संचालन

Chhapra: भारत सरकार का उपक्रम, न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL), की इकाई नरोरा परमाणु विद्युत केंद्र और अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने बिहार के विकास के लिए संयुक्त रूप से फरवरी और मार्च 2025 में एक महत्वाकांक्षी नेत्र स्वास्थ्य परियोजना का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस परियोजना के तहत भारत सरकार द्वारा चयनित बिहार के 6 आकांक्षी जिलों में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए 6,065 निःशुल्क नेत्र सर्जरी की गईं और 5,200 से अधिक चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए।

इसके साथ ही इन जिलों में 335 कैंप आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 24,000 लोगों को नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक नेत्र देखभाल प्रदान की गई। इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए बिहार के समग्र विकास में योगदान देना था।

परियोजना के सफल समापन पर नरोरा परमाणु विद्युत केंद्र के स्टेशन निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, “मुझे अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मस्तीचक स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आकर बहुत खुशी हुई है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि आज हमने अपनी साझेदारी के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह पहल बिहार के विकास के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अखंड ज्योति देश के शीर्ष नेत्र अस्पतालों में से एक है और इतने प्रतिष्ठित संस्थान के साथ साझेदारी करके हमें बहुत खुशी हुई।”

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के ट्रस्टी मृत्युंजय तिवारी ने न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और नरोरा परमाणु विद्युत केंद्र के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस सहयोग से बिहार में अंधापन और दृष्टि दोष को समाप्त करने के हमारे मिशन को काफी मजबूती मिलेगी। NPCIL, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम जैसे कई सरकारी उपक्रम हमारे मिशन का समर्थन कर रहे हैं, जो हमारे ‘विजन 2030’ लक्ष्य के तहत बिहार के लोगों के लिए 20 लाख नेत्र सर्जरी की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे।”

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें