मीरपुर जुआरा गांव में स्व. विभा देवी के पुण्यतिथि पर आयोजित की गई स्वास्थ्य जांच शिविर

मीरपुर जुआरा गांव में स्व. विभा देवी के पुण्यतिथि पर आयोजित की गई स्वास्थ्य जांच शिविर

Chhapra: गड़खा प्रखंड के मीरपुर जुआरा गांव में पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह के घर पर स्वर्गीय विभा देवी के 27 वीं पुण्यतिथि पर सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुदूर गांव से काफी संख्या में मरीज आए और मुफ्त में जांच करायी और दवा लिया। शिविर में अंग्रेजी, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक के बड़े चिकित्सकों ने मरीजों को देखा और इलाज किया। करीब 650 से अधिक मरीज़ शिविर में आकार लाभ लिए। शिविर में आंख जांच के लिए बिहार के सबसे बड़ा आंख अस्पताल अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक की टीम हॉस्पिटल वैन लेकर पहुंची थी। जिसमें करीब 200 मरीज अपना अपना आँख की जांच कराए। इसमे 26 लोगों में मोतियाबिंद पाए गए। हॉस्पिटल के प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सभी लोगों को मुफ्त ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल अपनी सुविधा से बुलाएगा और ऑपरेशन करेगा। इसमे इन लोगों को रहने और ऑपरेशन का कोई शुल्क नहीं लगेगा। टीम में डॉ राजीव रंजन, मुकेश राय और धर्मेंद्र समेत सहयोगी शामिल थे।

तीनों पद्धति के प्रसिद्ध चिकित्सक ने किया इलाज
शिविर की खासियत थी कि इसमें अंग्रेजी, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक के प्रसिद्ध चिकित्सक मरीजों की जांच और इलाज किए। सभी लोगों को दवा भी मुफ्त में दी गई। शिविर में संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक डॉ अनिल कुमार, मधुमेह रोग के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ओंकार नाथ, होम्योपैथ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सूरज मिश्रा और आयुर्वेद के डॉ राजेश रंजन, होम्योपैथ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुनील शर्मा ने आए मरीजों को देखा और इलाज किया। इस मौके पर मरीजों के शुगर आदि की जांच की गई। जिसमें करीब 150 मरीजों में मधुमेह की बीमारी सामने आई। उनका इलाज किया गया।

लाखों क़ीमत की दवा मरीजों को मुफ्त में दी गयी
650 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन द्वारा ब्लड जांच और लाखों क़ीमत की दवा मुफ्त में उपलब्ध करायी गयी थी। संगठन के सचिव पवन ओझा ने बताया कि शिविर में प्रायः संगठन मुफ्त दवा वितरित करती है ताकि रोगियों को सहयोग हो सके। रोगियों के बीच दवा वितरण में प्रमुख रूप से बच्चा लाल यादव, विजय सिंह, भीष्म प्रताप सिंह, रवि सिंह, अरुण सिंह अन्य लोगों का प्रमुख भूमिका रही।

उद्देश्य: ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उनके शरीर के संबंध में जागरूकता प्रदान करना

डॉ अनिल कुमार ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। पुण्यतिथि पर स्व. विभा जी को यही सच्चे श्रद्धांजलि है। डॉ ओंकार नाथ ने कहा कि शिविर का मुख्य उदेश्य यह होता है कि ग्रामीण स्तर पर चिकित्सीय सुविधा देना और उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। डॉ सूरज मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर गांव के लिए ही उपयुक्त होता हैं। इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं। इसलिए ऐसे मरीजों को हमारे यहां मुफ्त में हर गुरुवार को देखा जाता हैं। डॉ राजेश रंजन ने कहा कि शिविर में आए लोगों को इलाज के साथ दवा देने से काफी आर्थिक सहयोग मिलता हैं। शिविर में स्वास्थ्य का परीक्षण भी हो जाता हैं। इससे समय पर बीमारी की पहचान हो जाती है और समुचित इलाज मिल जाता हैं। डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग रहना चाहिए। इससे समुचित इलाज मिल जाती हैं और जीवन बचाया जा सकता हैं। इसके पूर्व सभी चिकित्सक और समाजिक कार्यकर्ता व स्वर्ण कारोबारी चांदनी प्रकाश और समाजिक कार्यकर्ता मुनि जी, रोटरी के सचिव व गोदरेज शो रूम के ऑनर अमरेंद्र सिंह, शंभू सिंह, प्रो पी राज सिंह, रमेश सिंह ने पुष्प अर्पित की। परिवार के पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह, सरस्वती देवी,विद्यावती देवी, मलय सिंह, रेखा सिंह, मनीषा सिंह , डॉ अभय सिंह अजय सिंह, अमन सिंह, तपन सिंह, अंजली सिंह, अल्का सिंह, समीक्षा सिंह के अलावे सुखनंदन सिंह, धर्म नाथ सिंह, विनोद सिंह, अरुण सिंह, तेज नारायण सिंह, टूनेश्वर सिंह, बिट्टू सिंह, मंजेश, बबीता समेत अन्य ने पुष्प अर्पित कर स्मरण किया।

भजन संध्या में खूब झूमे लोग
इस अवसर पर संध्या समय में सुर संग्राम के गेस्ट कलाकार रौनक रतन और सिंगर आरजे लक्ष्मी का भजन संध्या हुआ। जिसमें लोगों के एक से बढ़कर एक फरमाइशी भजन गए। लोग झूम उठे। इसके पूर्व आर्टिस्ट अशोक कुमार ने स्व. विभा सिंह की काफी बेहतर सैंड आर्ट बनाया गया था। जिसकी काफी सराहना की गई।

0Shares
Prev 1 of 245 Next
Prev 1 of 245 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें