‘King’ के सेट पर घायल हुए Shahrukh Khan, फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोकी गई

‘King’ के सेट पर घायल हुए Shahrukh Khan, फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोकी गई

Entertainment: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पहली बार वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फैंस इस अनोखी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल दी गयी है। वजह ये है कि शूट के दौरान एक एक्शन सीन करते समय शाहरुख खान घायल हो गए हैं। चोट की गंभीरता को देखते हुए मेकर्स ने शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकने का फैसला लिया है।

Shahrukh Khan Movie King के लिए एक बड़े एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे

शाहरुख खान हाल ही में मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में फिल्म ‘किंग’ के लिए एक बड़े एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, जब वह अचानक घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख को मांसपेशियों में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चोट की स्थिति को देखते हुए शाहरुख की सर्जरी भी कराई जाएगी और डॉक्टरों ने उन्हें करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी है। इसी के चलते फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। अब इसका अगला शेड्यूल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है, जब तक कि शाहरुख पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते।

यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हों

शाहरुख खान अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही फिल्म ‘किंग’ के सेट पर वापसी करेंगे। राहत की बात यह है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हों। पिछले कई वर्षों में वह कई बार मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर चुके हैं। उनके कंधे, घुटने और पीठ की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वह हमेशा की तरह डटकर खड़े रहे और दर्शकों के दिलों में ‘किंग’ की तरह राज किया।

शाहरुख खान और सुहाना खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में फिल्माया जा रहा है, जिसके बाद टीम यूरोप रवाना होगी, जहां फिल्म का मुख्य हिस्सा शूट किया जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख और सुहाना के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी, जो शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म में खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। ‘ठान’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस एक्शन ड्रामा को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज अगले साल ईद के मौके पर तय मानी जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें