‘Kantara Chapter 1’ का जलवा बरकरार, 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर

‘Kantara Chapter 1’ का जलवा बरकरार, 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर

Entertainment: अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज के छह दिन बाद भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, और अब इसके छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के छठे दिन 33.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कमाई में लगातार मजबूती बनी हुई है। छह दिनों में फिल्म ने विभिन्न भाषाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, कन्नड़ में 89.35 करोड़, हिंदी में 93.25 करोड़, तेलुगू में 4.75 करोड़, मलयालम में 2.25 करोड़, और तमिल में 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 290.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। तेज रफ्तार से आगे बढ़ती यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर है, और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह इस जादुई क्लब में शामिल हो जाएगी।

‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा

‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, और जयराम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन निर्माताओं ने इसके तीसरे भाग ‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी थी। दर्शक अब इस फ्रेंचाइजी के अगले अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.