बर्थडे स्पेशल 8 दिसंबर: साठ के दशक की सबसे बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती थी शर्मीला टैगोर

बर्थडे स्पेशल 8 दिसंबर: साठ के दशक की सबसे बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती थी शर्मीला टैगोर

बीते ज़माने की मशहूर अदाकारा शर्मीला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर, 1944 को हैदराबाद के एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था।उ न्होंने महज 13 साल की उम्र में सत्यजीत राय की बंगाली फिल्म ‘अपुर संसार’ से बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने हिंदी और बंगाली की कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया जिसमें कश्मीर की कली, आराधना, अमरप्रेम, छोटी बहू, मन , विरुद्ध आदि शामिल हैं। शर्मीला साठ के दशक की सबसे बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती थी और बड़े पर्दे के साथ -साथ उस दौर में दर्शकों के दिलों पर भी उनका राज था।

शर्मिला ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से 27 दिसंबर, 1969 को शादी की थी। शादी के बाद शर्मीला ने अपना नाम आयशा सुल्तान रख लिया, लेकिन लोग आज भी उन्हें शर्मिला टैगोर के नाम से ही जानते हैं। इनके तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं। शर्मिला ने अक्टूबर 2004 से मार्च 2011 तक भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड का नेतृत्व किया। दिसंबर 2005 में उन्हें यूनिसेफ सद्भावना राजदूत के रूप में चुना गया। वह 2009 के कान फिल्म समारोह में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की जूरी सदस्यों में से एक थीं। फिल्म इंडस्ट्री के पूरे सफर में उन्हें अपने बेहतरीन अभिनय के लिए दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। 2013 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शर्मीला अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने अभिनय की बदौलत वह आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें