सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने किया विज्ञान शैक्षणिक परिभ्रमण

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने किया विज्ञान शैक्षणिक परिभ्रमण

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा आज विज्ञान शैक्षणिक परिभ्रमण के परिपेक्ष्य में विद्यालय के भैया – बहनों को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना का भ्रमण कराया गया।

परिभ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने शैक्षणिक परिभ्रमण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भैया बहन का मन जिज्ञासु होता है, जिससे वे अधिक कल्पनाशील बनते हैं, तथा चुने हुए वातावरण में गतिविधियों का दृश्यात्मक अनुभव करके अधिक जानकारी को धारण कर पाते हैं। ताकि भैया – बहनों को अधिक से अधिक जानने और अवधारणाओं और सिद्धांतों को गहराई से जाने में मदद मिल सके।

इसी दृष्टि से ऐसी शैक्षणिक परिभ्रमण विद्यालय द्वारा नियमित रूप से होता रहता है। इस दौरान विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने कहा कि विज्ञान के विभिन्न अवधारणाओं को गहराई से समझने के लिए, भैया – बहनों को व्यावहारिक तरीके से विषयों के बारे में जानकारी, ज्ञान और जागरूकता की आवश्यकता होती है। इसे शैक्षणिक परिभ्रमण के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।

शैक्षणिक परिभ्रमण में छात्रों के लिए बातचीत करने, अनुभव करने और सिद्धांत को व्यावहारिक रूप से समझने का एक शानदार तरीका है।

ऐसी परिभ्रमण से भैया – बहनों और आचार्य, बंधु – भगनी को भी लाभ होता है। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के गोले का विज्ञान शो, तारामंडल शो, जुरासिक पार्क, 3D शो, विज्ञान पार्क को देख कर भैया बहनों ने खूब आनंद उठाते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर अपने आचार्य बंधु – भगनी के साथ परिचर्या करते दिखे। इस परिभ्रमण में कक्षा दशम के 88 भैया – बहन, 10 आचार्य- बंधु – भगनी सम्मिलित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें