SDS सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छपरा के विद्यार्थियों का दसवीं के परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

SDS सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छपरा के विद्यार्थियों का दसवीं के परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Chhapra: सीबीएसई दिल्ली द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा फल घोषित किया गया. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपरा के विद्यार्थियों का परीक्षा फल शानदार रहा है. मसूद आजम 94.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर हुए हैं. 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं- अमित कुमार चौहान 93.6%, निधि तिवारी 89%, सुजल कुमार 89%, अजीत कुमार यादव 87.8%, अनामिका प्रियदर्शनी 87.6%, रमदान सिद्धकी 87.2%, प्रीति कुमारी 86.4%, माहएनूर 50.2%, कुमारी कल्याणी 84.6%, अभिजीत कुमार 83.4%, आदित्य कुमार सिंह 83.4%, खुशी कुमारी 82.2%, अनुराग कुमार 81.2%, आदित्य धनराज 80.4% और स्वधा नारायण 80%। 81 विद्यार्थियों को 70% से अधिक और 80% से कम अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापन एवं अनुशासन को दिया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें