Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, छपरा स्थानीय नगर कार्यालय में किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के द्वारा मिशन अंगरक्षक का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें सारण जिला में 10,000 व्यक्ति को स्क्रीनिंग एवं ऑक्सीजन लेवल जांच किया गया है यह कार्यक्रम एक जून से 7 जून तक रहेगा इस कार्यक्रम के तहत हम लोग विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर स्क्रीनिंग ऑक्सीजन लेवल एवं मार्क्स वितरण सैनिटाइजिंग का कार्यक्रम किया गया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारण जिला के कई प्रखंडों में काम चल रहा है छपरा सदर डोरीगंज सोनपुर एक्मा रिविलगंज इकाइयों में आरोग्य रक्षा मिशन चलाया जा रहा है हमारे कार्यकर्ता के द्वारा चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम सहारानिय हैं अभी तक हम लोग 08 टोली का निर्माण कर चुके कार्यक्रम कर रहे हैं दिनांक 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस है इस के उपलक्ष में हम लोग का मेगा कार्यक्रम प्रांत के द्वारा आदेश किया गया है इसमें सभी कार्यकर्ता तन मन से लगे हुए हैं
कोविड महामारी से बचाव व लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए समाज में जनजागरण करने हेतू एक अनोखा अभियान “मिशन आरोग्य रक्षक” के छपरा के डोरीगंज छपरा नगर एवं सोनपुर के समस्त इकाईयों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से 50 ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर करेगें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक देशभक्त छात्र संगठन है। आज जब हमारा देश भीषण महामारी से जूझ रहा है तब भी हमारे कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य में संलग्न है। कोरोना एक अत्यंत संक्रामक महामारी है और ऐसे में हमारे कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य तथा जीवन पर संकट मोल लेकर लोगों की जान बचाने में तन-मन-धन से लगे हैं। सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, चिकित्सकीय परामर्श, दवा और रक्त ओर प्लाज्मा की व्यवस्था, तथा जन जागरूकता जैसे विविध कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जा रहे हैं।
शहरी क्षेत्रों से लेकर सुदूर ग्रामीण बावजूद मिशन आरोग्य रक्षक जैसे अभियान आरंभ करना वास्तव में इस महामारी से फैले लोगों के मन से डर निकाल कर समाज में एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने व वैक्सीन को लेकर फैली तमाम अफवाहों को दूर करने में निश्चित ही सफलता हासिल करेगी। इस मिशन आरोग्य रक्षक का उद्देश्य है राष्ट्रीय सुरक्षा की तरह जन स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता और जागरूकता है।
अभाविप के जिला प्रमुख जागो चौधरी ने कहा कि इसके अंतर्गत हमारे सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में क्षेत्र विशेष की आवश्यकता के अनुरूप कार्य करेंगे तथा व्यापक जन-जागरण का प्रयास करेंगे। आज भी वैक्सीनेशन (टीकाकरण), सैनिटाइजेशन, जांच मास्क के समुचित उपयोग एवं कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति उदासीनता दिखाई दे रही है। कुछ आधारभूत सुविधाओं जैसे ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, दवाई, ऑक्सीजन समय पर जांच व उपचार आदि की व्यवस्था तथा व्यापक जन जागरण के माध्यम से इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। मिशन आरोग्य रक्षक इन्हीं आधारभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता और जन जागरण का हमारा प्रयास है। हम इस आपदा में आपके साथ खड़े हैं जहां जरूरत वहां विद्यार्थी परिषद
इस अभियान में रितेश प्रकाश, सूरज प्रकाश गुप्ता, बंशीधर, रवि पांडे नगर मंत्री सुजाता कुमारी अंजली कुमारी घनश्याम तिवारी, यशवंत कुमार, संतोष शंकर, रणवीर प्रताप सिंह, अमरदीप सिंह डोरीगंज नगर मंत्री पिकनिक कुमार, शौरभ सागर, मनीष कुमार, गौतम कुमार सोनू कुमार दीपक कुमार रोहित कुमार अविनाश कुमार राहुल कुमार आशीष कुमार उपाध्याय मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।।